Ad

Pm kisan beneficiary

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, जानिए किस दिन आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, जानिए किस दिन आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो घड़ी आ ही गयी, जब किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 13वीं किस्त दी जाएगी. जिसके लिए दिन भी लगभग तय हो चुका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. किसानों के हित में उन्होंने पीएम किसान योजना को शुरू किया. जिसकी 17 किस्त पीएम ने खुद 17 अक्टूबर के दिन जारी की थी. बता दें केंद्र सरकार ने इसके लिए लगभग 16 हजार करोड़ रूपये खर्च किये थे. जिसका फायदा देश के 8 करोड़ किसानों को हुआ था. पीएम किसान यानि कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है. जिसके तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. 6 हजार की यह राशि तीन किस्तों में यानि की दो-दो हजार करके दी जाती है. इसका मतलब सरकार हर चौथे महीने दो हजार की किस्त जारी करती है, जो सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

पीएम किसान योजना के बारे में

यह योजना देश के उन भूमिधारक किसानों परिवारों के लिए है, जो उनकी आय में मदद करती है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि के साथ साथ अन्य घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. इस योजना की शुरुआत खास तौर पर सीमांत किसानों के लिए की गयी थी.

इस दिन जारी हो सकती है 13वीं किस्त

किसानों को 13वीं किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है. जानकारी के मुताबिक बता दें कि, केंद्र सरकार आने वाली होली तक इस किस्त को जारी कर सकती है. किसानों को अगर इस योजना का फायदा लेना है तो इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपना ई-केवाईसी अपडेट करवाना जरूरी होगा. वरना उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा. ये भी पढ़ें: जानें पीएम किसान योजना जी 13 वीं किस्त कब तक आएगी

ऑनलाइन ऐसे करें अपना ई-केवाईसी अपडेट

ऑनलाइन ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए किसान भाइयों को सबसे पहले पीएम किसान से सम्बंधित आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा. जिसके बाद उनके सामने ई-केवाईसी का विकल्प आएगा. जिसपर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर दाखिल करना होगा. अगले चरण में कैप्चा कोड और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा. एसएमएस के जरिये ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके आप अपना ई-केवाईसी अपडेट कर सकते हैं.
इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी

इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी

इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रति माह 3 हजार रुपये की पेंशन देकर आर्थिक मदद प्रदान करती है। यह योजना किसान पेंशन योजना के तौर पर भी जानी जाती है।  केंद्र की मोदी सरकार कृषकों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। बतादें, कि उनमें से ही एक पीएम किसान मानधन योजना भी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार भारत के छोटे तथा सीमांत कृषकों को बुढ़ापे में बेहतर ढंग से जीवनयापन करने के लिए पेंशन प्रदान करती है। इस योजना का आरंभ केंद्र सरकार ने मई 2019 में किया था। सरकार इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की उम्र में पूर्ण होने पर प्रति माह 3 हजार रुपये की पेंशन देकर आर्थिक मदद प्रदान करती है। यह योजना किसान पेंशन योजना के तौर पर भी जानी जाती है। ऐसी स्थिति में यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

प्रति माह कितना प्रीमियम देना पड़ेगा 

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास लगभग 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो पेंशन की धनराशि उसकी पत्नी के खाते में हस्तांतरित की जाती है, जो कि लगभग 1500 प्रतिमाह होती है। किसान मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को प्रति माह प्रीमियम भी देना होता है, जो आयु वर्ग के मुताबिक भिन्न-भिन्न होता है। यदि आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको प्रति माह 55 रुपये का प्रीमियम देना पड़ेगा। इसी प्रकार 40 साल की आयु वालों को प्रति माह 200 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। केवल प्रीमियम का भुगतान वाले ही 60 वर्ष उम्र के उपरांत इस योजना का फायदा प्राप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:
पी एम किसान मानधन योजना के तहत मिलेंगे ३ हजार रुपये प्रति महीने

योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कागजात 

यदि आप भी पीएम किसान मानधन योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं। योजना के मुताबिक, लाभार्थी के पास एक बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार कार्ड से जुड़ा हो। इसके अतिरिक्त आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, खेत की खसरा खतौनी जैसे दस्तावेज भी होने अनिवार्य हैं। इस योजना के अंतर्गत बुढ़ापे में मिलने वाली धनराशि प्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 का प्रमुख उद्देश्य भारत के कृषकों को बुढ़ापे में स्वावलंबी बनाना एवं भूमिहीन कृषकों को मजबूत बनाना है।

मानधन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 

योजना के लिए आवेदन करने हेतु सर्व प्रथम आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर जाएं। इसके पश्चात होमपेज पर जाकर लॉगिन करें। फिर उम्मीदवार लॉगिन करने के लिए आवेदक को अपना फोन नंबर भरना पड़ेगा। बतादें, कि ऐसा करते ही एक नवीन पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके पश्चात जनरेट OTP पर क्लिक करें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए OTP को खाली बॉक्स में भरें एवं आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा। 
आप भी कर रहे है पीएम किसान योजना की 15​वीं​ किस्त का इंतजार तो जाने अपडेट के बारे में यहां

आप भी कर रहे है पीएम किसान योजना की 15​वीं​ किस्त का इंतजार तो जाने अपडेट के बारे में यहां

देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली राशि जल्द ही मिलेगी। केंद्र सरकार ने अभी तक 14  किस्त जारी की हैं। इसके तहत किसानों को हर चार महीने के अंतराल पर दो हजार रुपये दिए जाते हैं। यानी प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये सीधे अकाउंट में भेजे जाते हैं। अगर आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आप अभी भी पीएम किसान योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त      

जुलाई में
PM kisan Yojana की 14 वीं किस्त जारी की गई थी, और नवंबर के अंत तक 15वीं किस्त भी जारी होने की उम्मीद है। जिन किसानों ने अभी तक योजना के तहत ईकेवाईसी नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द करना चाहिए, अन्यथा उन्हें पंद्रहवीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। ईकेवाईसी कराने के लिए आपको आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। 

ये भी पढ़ें: किसानों के इंतजार की घड़ी खत्म जुलाई के अंत तक आ जाऐगी पीएम किसान की 14वीं किस्त

कहां पर करा सकते हैं ईकेवाईसी

पीएम किसान की वेबसाइट के मुताबिक, eKYC कराना पीएम किसान रजिस्टर्ड फार्मर्स के लिए अनिवार्य है। OTP बेस्ड ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल या नजदीकी ​सीएससी केंद्र से कराई जा सकती है।                                           

कब-कब जारी होती है योजना की किस्त

PM कृषि योजना की किस्त एक वर्ष में तीन बार जारी की जाती है। साल की पहली क़िस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी क़िस्त  अगस्त से नवंबर और तीसरी क़िस्त  दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। किसानों के खाते में सीधे भुगतान भेजा जाता है।

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किया अहम बदलाव


कैसे कराएं किसान भाई ईकेवाईसी?

  • पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • फार्मर कॉर्नर के तहत 'e-KYC' विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आधार नंबर प्रोवाइड कराएं
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें 

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम? 

  • PM Kisan योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव दर्ज करें और गेट रिपोर्ट पर जाएं
  • लाभा​र्थी लिस्ट की सूची आ जाएगी 

पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त इस तारीख को किसानों के खाते में पहुंचेगी

पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त इस तारीख को किसानों के खाते में पहुंचेगी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित लाखों कृषकों के लिए खुशी का समाचार है। पीएम किसान योजना की 16 वीं किस्त की तारीख जारी हो गई है। 

किसानों को इसी माह योजना की 16वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के आखिर में लाखों कृषकों के खाते में पीएम किसान योजना के 2000 रुपये हस्तांतरित करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी किस्त की तारीख जारी हो गई है। 

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 28 फरवरी, 2024 को किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जारी कर दिया जाएगा।

जानिए किन किसानों को नहीं मिलेगी योजना की धनराशि 

ऐसा नहीं है, कि समस्त किसानों के खाते में योजना की किस्त की धनराशि आएगी। धनराशि केवल उन्हीं कृषकों के खाते में आएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC) करवाई होगी। 

दरअसल, पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना बेहद अनिवार्य है। यदि कोई किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है, तो उसे योजना का फायदा नहीं मिलेगा। ऐसे में इस बार जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी, उन्हें 16 वीं किस्त की धनराशि हस्तांतरित नहीं की जाएगी। 

बतादें, कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया काफी आसान होती है। सरकार ने प्रोसेस की प्रक्रिया कृषकों को ध्यान में रखते हुए बनाई है, ताकि किसान सुगमता से अपनी ई-केवाईसी कर सकें।

योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कैसे करें ?

किसान बड़ी सुगमता से पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी आधारित ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कृषकों को बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी का विकल्प भी दिया गया है। 

इसके लिए किसान नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। अगर आप भी सरकार की इस योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज ही पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाकर पंजीकरण कराऐं।

ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त को किस प्रकार देख सकते हैं ?

केंद्र सरकार 6 हजार रुपये की आर्थ‍िक सहायता प्रदान करती है 

बतादें, कि केंद्र सरकार ने क‍िसानों को आर्थ‍िक सहायता देने के ल‍िए पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना जारी की थी। इस योजना के अंतर्गत क‍िसानों को साल भर में 6 हजार रुपये द‍िए जाते हैं। 

यह धनराशि 2-2 हजार रुपये की क‍िस्त में प्रदान की जाती है, जो हर चार महीने पर सीधे क‍िसानों के खाते में भेजी जाती है। 

समस्या होने पर पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें 

पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त ईमेल कर pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।